reserve bank of india assistant recruitment
जासं, हजारीबाग : सदर प्रखंड नगर निगम इलाके के नीलाम्बर-पीताम्बर चौक स्थित विवाह भवन में क्वारंटाइन किए किए गए 35 लोगों को सफलतापूर्वक 14 दिनों की अवधि पूरा करने के उपरांत सभी लोगों का चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच कर अपने अपने घरों को भेज दिया गया। सेंटर से छोड़े गए सभी 35 लोग 31 मार्च से उक्त केंद्र में रखे गए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल इंचार्ज ने सभी 35 लोगों का स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट के आधार पर अपने अपने घर भेजते हुए सभी को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने अपने घरों में होम कोरन्टीन में रहेंगे। सर्दी, बुखार, खांसी आदि के लक्षण होने पर तत्काल इसकी सूचना देंगे तथा सामाजिक दूरी के सिद्धांत का अनुपालन अपने अपने घरों पर करेंगे। नगर निगम के विवाह भवन कोरन्टीन सेंटर में अधिकतर लोग राज्य के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूर थे जो दिल्ली, ओड़िशा, लखनऊ, बंगलोर, गया, पटना आदि महानगरों से काम कर वापस आए थे। मुक्त किए गए लोगों में अधिकतर ह•ारीबाग सदर, डाडी, इचाक, कटकमदाग, चुरचू आदि प्रखंड के छह से 60 वर्ष के व्यक्ति शामिल हैं।