recruitment jobs in usa for uk citizens
अंबेडकरनगर : भीटी सर्किल के विभिन्न थानों में दर्ज दहेज हत्या व दहेज उत्पीड़न के 15 आरोपित पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस विवेचना व हुकुम तहरीरी का बहाना कर रही है। नतीजतन छह मुकदमों में नामजद 20 आरोपितों के सापेक्ष अभी तक मात्र एक की पुलिस गिरफ्तारी कर सकी है। विवेचना सीओ के अधिकार क्षेत्र में है। इसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी में संबंधित थानों की पुलिस रुचि नहीं ले रही है। महरुआ थाना क्षेत्र के गांव दारीडीहा में आदर्श, राजेश, मीना आदि तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा गत माह दर्ज हुआ है। इसी थाना क्षेत्र के खजूरडीह में विवाहिता सुमन के पति रंजीत के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। इसी थाना क्षेत्र के महमदपुर चपरा निवासी विवाहिता ने अपने पति मोहम्मद कलीम, मोमिना, बिफन अली, नाजिरा, शहजाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ। भीटी थाना क्षेत्र के जमोलीगंज में विवाहिता की मौत के मामले में तीन तथा इसी थाने के दहेमा निवासी विवाहिता की मौत मामले में उसके पति अजीत समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है। इसी थाना क्षेत्र के गांव बासूपुर बनियानी में चार दिन पहले विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर, देवर समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। दहेमा गांव के मामले में तीन दिन पहले पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।