recruitment bank mmgs ii 2019

निर्धारित लक्ष्य हासिल कर चुका है जिला : 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की आबादी करीब 24 लाख है। इसमें निकाय क्षेत्र में दो लाख 81 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 21 लाख 71 हजार आबादी बस रही है। अब तक नगर क्षेत्र में अधिकतम स्वीकृत एक लाख 80 हजार यूनिट के 39800 राशन कार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 लाख 73 हजार यूनिट के तीन लाख 60 हजार राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।