recruiter deposit syndicate bank rates

पुरोहित संघ ने लगाए जागरूकता के बैनर श्री तीर्थ पुरोहित संघ द्वारा पवित्र सरोवर के बावन घाटो पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के बैनर लगाए पुरोहित संघ के बादल उर्फ विमल पाराशर ने बताया कि यात्रियों ओर स्थानीय लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए बेनर लगाए है उन्होंने कहा कि कोरोना से डरे नही सतर्क रहें और लोगो को भी इसके प्रति सर्तक रहने के लिए जागरूक करे।