railway recruitment 2017 in chennai
घोसी : स्थानीय तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर सोमवार को कुल 489 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 40 जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर दस को वैक्सीन दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझवारा की टीम ने लखनी मुबारकपुर गांव में कैंप लगाकर 16 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी में 263 को कोविड वैक्सीन दी गई। गोंठा एवं रसूलपुर में दस-दस को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़रांव पर 20, नया पीएचसी नदवासराय पर दस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला में 20 लोगों को वैक्सीन लगी। मादी सिपाह की टीम ने कटिहारी बुजुर्ग उपकेंद्र पर शिविर लगाकर 90 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया।