प्रशस्त पत्र फर्मेट इन हंद
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गत 29 फरवरी को इंटली के एक दंपति को कोरोना संदिग्ध मानते हुए भर्ती कराया गया था। उसके सैंपल पॉजिटव आए। करीब एक सप्ताह के उपचार के बाद चिकित्सकों ने दंपती को कोरोना फ्री घोषित कर दिया। बाद में उसकी गत 20 मार्च को जयपुर के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई, यहां उसे मधुमेह और फेंफड़ों की बीमारी के कारण भर्ती कराया गया था। वह चेन स्मोकर था।