प्रेम पत्र कवत

घोसी : कोविड-19 वैक्सीन की कमी एक बार फिर टीकाकरण की राह का बाधा बनी। स्थानीय तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों बड़रांव एवं घोसी में शुक्रवार को मात्र 278 को ही वैक्सीन लग सकी। केंद्रों से संबद्ध अस्पतालों पर किसी को भी टीका न लग सका। स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 196 लोगों को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के 42 लोगों को और मादी सिपाह में 40 को वैक्सीन लगी। जबकि अन्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन ठप रहा।