पंचयत समत सदस्य अधकर
श्री तीर्थ पुरोहित संघ द्वारा पवित्र सरोवर के बावन घाटो पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के बैनर लगाए पुरोहित संघ के बादल उर्फ विमल पाराशर ने बताया कि यात्रियों ओर स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए बेनर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरें नहींं सतर्क रहें और लोगोंं को भी इसके प्रति सतर्क रहने के लिए जागरूक करें।