paytm recruitment 2018 apply
संसू, चरही (हजारीबाग) : कोविड 19 को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें एवं कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाएं । यह बातें राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य के निदेशक डा. रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू के औचक निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व अपरा्हन 12 बजे डा. शुक्ला राज्य मुख्यालय से सीधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरही पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही करीब चार घंटे तक क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण अभियान का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में डा. शुक्ला क्षेत्र के घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेडम भी पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक अपराह्न 12 बजे अभियान निदेशक पीएचसी चरही पहंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम कोविड 19 के रखरखाव को लेकर कोल्ड चेन सिस्टम की जांच किया। इसके बाद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एपी चैतन्या से टीकाकरण केंद्रों की जानकारी लेकर चीचीकलां स्वास्थ्य उप-केंद्र पहुंचे। जहां करीब 45 मिनट तक लोगों से मिलकर टीकाकरण में आने-वाले परेशानियों की बाबत जानकारी ली। इसके बाद अभियान निदेशक क्षेत्र के घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेडम पहुंचे। वहां लोगों की भीड देखकर शारीरिक दूरी का पालन कराने एवं लोगों के बैठने के लिए और भी कुर्सियों का इंतजाम करने का निर्देश दिया। वहीं डा. शुक्ला ने लोगों से कोविड 19 को हल्के में नहीं लेने और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी। इसके बाद पुन: चुरचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसका हाल जाना। अभियान निदेशक ने टीकाकरण को लेकर डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ चर्चा कर कमियों की जानकारी ली। अंत में पीएचसी चरही होते हुए राज्य मुख्यालय लौट गए। सीएचसी प्रभारी डा. चैतन्या ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को हेन्देगढा, चिचिकलां, चुरचू और बेडम चार स्थानों पर अभियान संचालित किया गया।