प रध नम त र जन औषध य जन online

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोनारोधी टीकाकरण गुरुवार को जनपद के 201 स्वास्थ्य केद्रों के साथ विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर आयोजित किया गया। इस दौरान 19282 लोग लाभांवित हुए। इसमें पहली खुराक के लिए 8973 और दूसरी खुराक के लिए 10307 लोग शामिल रहे। घोसी : तहसील क्षेत्र के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मियों ने कुल 4911 लोगों को वैक्सीन लगाया। घोसी एवं संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 14 स्थानों पर 1227 को वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 278 को द्वितीय डोज लगाया गया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी सहित दो स्थानों एवं पीएचसी गोठा, बेला कसैला, रसूलपुर और सुग्गीचौरी सहित कुल 29 स्थानों पर 1125 लोगों को वैक्सीन लगी।बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव एवं संबद्ध स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्थानों पर कुल 1334 को वैक्सीन की प्रथम एवं 947 को दूसरी डोज लगी।