प र र थन पत र meaning in english
ईरान से एयर इंडिया के विशेष विमानों से तीन बैच में 484 लोगों को जैसलमेर लाया गया था। पहले बैच में आए 236 लोगों में से 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, दूसरे बैच के 53 छात्र निगेटिव पाए गए। 195 के तीसरे बैच में दो लोग पॉजिटिव मिले, जबकि दो बैच जोधपुर लाए गए। 552 लोगों में से अब तक 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों का जोधपुर में इलाज चल रहा है। शेष लोगों को वेलनेस सेंटर में पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए क्वारंटाइन किया हुआ है।