ऑल बड टेस्ट नम लस्ट
रमण कुमार हजारीबाग : दूर दराज के गांव के लोगों को अब कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उनके कोरोना संक्रमण की जांच उनके घर के नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ही हो जाएगी। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य स्वास्थ्य मिशन के द्वारा राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रूनैट मशीन अधिष्ठापित की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य मिशन के निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इस आशय का निर्देश राज्य के सभी उपायुक्तों को दिया है। इस क्रम में राज्य में कुल 192 टूनैट मशीन अधिष्ठापित किए जाएंगे। नए अधिष्ठापित किए गए ट्रूनैट मशीन से दुर्गा पूजा के उपरांत जांच कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है।