महर्ष महेश यग

घोसी : स्थानीय तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों में से शुक्रवार को मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में ही एक सौ को टीके लगे। वैक्सीन की उपलब्धता न होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर एवं अन्य संबद्ध केंद्रों पर किसी को भी कोविड वैक्सीन नहीं लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट ब्लाक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही वैक्सीन उपलब्ध रही। अन्य केंद्रों पर अनुपलब्धता के कारण दोहरीघाट में वैक्सीन के लिए सुबह दस बजे ही लोगों की भीड़ जुट गई। मात्र एक सौ को वैक्सीन लगाए जाने के बाद वैक्सीन का स्टाक समाप्त हो गया। इसके चलते अन्य वापस होने को विवश रहे। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव सहित किसी भी केंद्र पर वैकसीन उपलब्ध न रही।