महेश भूपत महत
जयपुर- कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पिछले दो दिन में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इनमें श्रीगंगानगर के 3,हनुमानगढ़ में 1,जयपुर में 6,उदयपुर में 2,बारां में 2,अलवर में 1 एवं दौसा में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार ये लोग अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल मीडिया से अथवा आपसी बातचीत में नये कोरोना पीड़ितों के मिलने को लेकर अफवाह फैला रहे थे । सूचना पर पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया है ।