मद पर लग ए ल गर jammu
ये सच है किसी भी संक्रमित चीज को छूने से आप कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। अगर कोई संक्रमित व्यक्ति छींकते वक़्त मुंह पर हाथ रखता है और फिर उसी हाथ से वो किसी चीज़ को छूता है तो वो सतह विषाणु युक्त हो जाती है।दरवाज़े के हैंडल, दूध का पैकेट, कोई कपड़ा भी संक्रमित होकर आपको कोरोना कर सकता है। इनसे दूसरे लोगों को संक्रमण का ख़तरा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस किसी सतह पर भी अस्तित्व में रह सकता है और वो भी कई दिनों तक। इसलिए सबसे अच्छा यही है कि आप हाथ नियमित रूप से धोते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।