कजल रघवन हट सेक्स वडय

रंजन दवे, जोधपुर। खुद के आत्मविश्वास और डॉक्टरों के समन्वित प्रयास से पाली जिले का माधोसिंह कोरोना की जंग जीत गया है। लगातार दो बार उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उसमें सकारात्मकता का संचार हो रहा है। वह बिजनेस यात्रा पर दुबई में कोरोना संक्रमित हो गया था। माधोसिंह को अब अस्पताल से छुट्टी मिलने का इंतजार है। जोधपुर के डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ को धन्यवाद देते हुए माधोसिंह ने लोगों से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर गलत जानकारी व अफवाह न फैलाए।