jpsc medical officer recruitment
घोसी : स्थानीय तहसील के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं संबद्ध अस्पतालों पर गुरुवार को वैक्सीन की कमी रही। इसके चलते नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझवारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में ही दोपहर तक वैक्सीनेशन कार्य संभव हो सका। वही सीएचसी बड़रांव पर आने वालों को बैरंग वापस होना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव मझवारा में 18-45 वर्ष आयु वर्ग के 166 को वैक्सीन लगी जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में नए एवं पुराने भवन में कुल 213 को वैक्सीन लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव एवं संबद्ध अस्पतालों पर एक भी नागरिक को वैक्सीन न लग सकी।