job recruiting agency in dubai for hotels
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जो तीन दवाएं अधिग्रहित की गई हैं, उनमें रिटोनावीर प्लस लोपिनावीर टेबलेट 50 व 200 एमजी, हाईड्रोक्साइक्लोरोक्सवाइन 200 और 400 एमजी टेबलेट तथा ओसेल्टामिवीर 75 एमजी कैप्सूल के साथ ही ड्राइ सिरप शामिल है। आदेश में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ व यूएनओ द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद इन दवाओं को लोकहित में सरकार नोटिफाई करती है। ये तीनों दवाइयां मलेरिया, एचआइवी और स्वाइन फ्लू जैसे रोगों के इलाज के काम आती हैं। देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद जयपुर स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने इलाज के लिए इन तीनों का ही उपयोग किया।