इंफनक्स कंपन
संवाद सूत्र चौपारण: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य कर्मी फ्रंटलाइन पर सेवा कर रहे हैं। जिले के सर्वाधिक बड़े प्रखंड में छह हजार से अधिक बाहर से आनेवाले लोगों का जांच सामुदायिक अस्पताल में किया गया। इसके बाद रेड जोन घोषित होने पर 269 गांवों में निवास करने वाले लगभग दो लाख की आबादी व हजारों घर में जाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्य में सभी स्वास्थ्य कर्मी लगे रहे। वहीं स्वास्थ्य महकमा इन दायित्वों के साथ सामाजिक दायित्व में भी सामने आ रहा है। आपदा मित्रों की टीम द्वारा बीते चालीस दिनों से लगातार जारी सामुदायिक किचन से होने वाले भोजन आपूíत को लेकर आíथक सहयोग के स्वास्थ्य विभाग आगे आया है। विभाग से जुड़े लोगों ने राशि एकत्रित कर आपदा मित्रों को सहयोग किया। इस भोजन का वितरण राहगीरों के साथ ही बिगहा बिरहोर टोला के गरीबों के बीच किया गया। खास बात यह रही कि विभाग के लोगों ने तमाम व्यस्तताओं के बीच भी समय निकाल कर आदिम जनजाति के बीच पहुंच कर भोजन बांट कर खुशियां बटोरी। भोजन पैकेट को सैकड़ों राहगीरों के साथ बिहार चौकी, झारखंड चेकपोस्ट पर भी बांटा गया।