indian post office recruitment online form 2019

आलापुर तहसील क्षेत्र में धान की खरीद शुरू : तहसील क्षेत्र में बुधवार से धान क्रय केंद्र संचालित हो गए। एसडीएम ने चार केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था मुकम्मल करके खरीद शुरू कराई। तहसील क्षेत्र में छह धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें रामनगर व जहांगीरगंज में खाद्य एवं रसद विभाग तथा श्यामपुर अलाऊपुर, मरौचा, माधवपुर, ऐनवा में पीसीएफ के क्रय केंद्र हैं। एसडीएम ने बोरा व उपकरण सहित तमाम संसाधन उपलब्ध कराकर केंद्र का संचालन शुरू कराया। अब तक किसी किसान ने धान विक्रय नहीं किया है। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि किसान अपनी उपज किसी भी केंद्र पर बेच सकता है।