income tax recruitment 2016 17 gujarat
जयपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस का संकट नॉन वेज का कारोबार करने वालों पर भी मंडराने लगा है। कोरोना वायरस के डर से चिकन की बिक्री खत्म सी हो गई है। पोल्ट्री में एक चूजे से दो किलो की मुर्गा बनने का समय 40 दिन तक का होता है। वहीं 40 दिन में एक चूजा 75 रुपये की खुराक खा जाता है। दुकानदारों का कहना है कि अब हालात यह होने लगे हैं कि रोजगार के नये साधन तलाशने होंगे । राजस्थान के बारां शहर में चिकन कारोबारियों ने बिक्री के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।