icfre recruitment 2019 apply online
बेवाना थाना क्षेत्र के सैतापुर सस्पना निवासी लालजी गत 15 सितंबर को घर से मालीपुर थाना क्षेत्र के ताराखुर्द बाजार आया था। यहां गांव के दो लोगों के साथ शराब पी थी और यहीं पर सलमान नामक मीट का धंधा करने वाले युवक से मारपीट हो गई थी। इसके बाद से लालजी लापता था। इसी क्रम में 16 सितंबर को परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले ही दिन लालजी का शव बाजार से लगभग आठ किलोमीटर दूर टिकरी गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे बरामद हुआ।