हरभजन संह इंडयन आर्म
जासं, हजारीबाग : वैश्विक कोविड-19 महामारी से निपटने के उपायों के संबंध में उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के पार्षदों के साथ वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया। उपायुक्त ने कहा संक्रमण की रोकथाम में जनजागरूकता लाने में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफलीभूत बनाने में जनप्रतिनिधि अपने-अपने अपने वार्ड क्षेत्रों में जनता से सहयोग प्राप्त करें। प्रत्येक वार्ड के सामुदायिक भवनों, होटलों, बैंक्वेट हॉल आदि बड़े भवनों को चिन्हित किया जाए, ताकि उसका उपयोग भविष्य में कोविड केयर सेंटर के रूप में किया जा सके। प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड जाँच को वृहद पैमाने पर चलाकर रैपिड टेस्ट करने की योजना बनाई है। इसके लिए वार्ड पार्षद अपने अपने क्षेत्र की जनता को कोविड जाँच कराने के लिए प्रोत्साहित करें। संक्रमित व्यक्तियों से अन्य लोगों को संक्रमण न फैले इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन का पालन हर व्यक्ति करें मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन करते हुए सजगता सावधानी बरतने एवं घबराने के बजाय संक्रमित व्यक्ति से मानवीय व्यवहार रखने की सलाह उपायुक्त ने दी। साथ ही कहा संक्रमण से मृत व्यक्ति के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन कर रही है आम जनता भी इसमें सहयोग करें।