गंग मैय स्टेटस

अंबेडकरनगर : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में असलहे के बल पर लुटेरों ने मंगलवार को शिक्षिका का चेन लूट लिया। पीड़िता द्वारा तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इससे शिक्षक संघ में आक्रोश है। बसखारी थाना क्षेत्र के शुकुलबाजार निवासी अर्चना यादव प्राथमिक विद्यालय गदांया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं और नगर के महानगर कॉलोनी में किराए के मकान में अपने पति के साथ रहती हैं। गत मंगलवार को वह सुबह विद्यालय गई थीं। दोपहर करीब डेढ़ बजे घर लौटते समय वह जब हाइडिल कॉलोनी के निकट पहुंची थी तभी एक अंजान व्यक्ति ने तमंचे के बल पर उनके गले से ढाई तोले की चेन छीन ली। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ महानगर कॉलोनी के रास्ते इल्तिफातगंज मार्ग की तरफ फरार हो गया। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।