एक्स एक्स वडय सेक्स कम
अजमेर, जेएनएन। अंतराष्ट्रीय खयाति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर में अब कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का असर नजर आने लग गया है। विश्वव्यापी कोरोना से बचाव के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी एडवाइजरी व राजस्थान सरकार के 50 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने की रोक पर ध्यान देते हुए तीर्थनगरी पुष्कर के मन्दिरों घाटों, बाज़ारों में सन्नाटा दिखने लगा है। ब्रह्मा मन्दिर, सरोवर के घाट, बाजार में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर दिखाई दे रही है। पुष्कर में यात्रियों की आवक घटने से पर्यटन व्यवसाय, व्यापार ठप हो गया है। वही यात्री नहीं आने से तीर्थ पुरोहित भी ठाले बैठे हैं। वर्तमान में यहां वो ही यात्री आ रहे हैं जो कि अस्थियां लेकर हरिद्वार गए हों या घर से यात्रा पर निकले हुए हों।