दूल्ह दुल्हन मेहंद फट
घोसी : सीएचसी घोसी पर 18 वर्ष से अधिक आयु के 179 और 45 वर्ष अधिक आयु के 253 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक दी गई। मझवारा में 18 वर्ष से अधिक आयु के 88 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 69 लोग शामिल हुए। सिपाह में 18 पार के 120 साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु 119 लाभान्वित हुए। केरमा में आयोजित विशेष शिविर में 185 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। इसी क्रम में जामडीह में आयोजित विशेष शिविर में 71 महिला व पुरुष शामिल थे। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 283, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा में 372, सुग्गी चौरी में 215, बेला कसैला में 80 एवं रसूलपुर में 113 को वैक्सीन लगा। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव में 134, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय में 151, अमिला में 106 एवं मादी सिपाह में 60 लोगों को वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।