dmc recruitment 2019
मारवाड़ समेत पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाला गणगौर पर्व पर इस बार महिलाएं कोरोना वायरस के कारण सामूहिक रूप से पूजा नहीं कर रही हैं ।वह अकेले और परिवार में रहकर घर पर ही पूजा कर रही हैं और ना ही इस बार गणगौर की सवारी निकाली जा रही है, ऐसे में जोधपुर शहर के पुंगल पाड़ा क्षेत्र में सजी गणगौर कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी का बचाव का संदेश दे रही है, जिसमें कि लोगों को घरों पर ही रहने की अपील की गई है।