चन क समर्थन मूल्य मध्यप्रदेश

श्री रंजन ने बताया कि विगत चार अगस्त के सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार की ओर हमारी मांगों को पूरी करने के लिए कोई पहल नहीं की गई। इस कारण विवश होकर राज्य कमेटी ने पांच अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय किया है। वर्तमान में राज्य कमेटी के ही निर्देशानुसार विगत दो दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। गौरतलब है कि जिला से लेकर प्रखंड तक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मियों में आधे से अधिक अनुबंध पर कार्यरत कर्मी हैं। साथ ही जिला से लेकर प्रखंड तक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन का जिम्मा भी इन्ही अनुबंध कर्मियों के जिम्मेवारी है। धरना प्रदर्शन सभा को जिला लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता, सन्नी राम, शमशाद हुसैन ने भी संबोधित किया। जबकि मौके पर सभा में डीपीएम रवि शंकर , डीडीएम दिवाकर अंबष्ठ, डॉ मुकेश चन्द्र झा , दिवाकर देवाशीष मित्रा, शाहीद अली, तारिक जमील, संजीव सिन्हा, विनय कुमार, विष्णु कुमार,मनोज कुमार दास, फ्रिदा तिर्की, जीएनएम गीता, मंजू, अर्पणा, अशोक,कौशल,मुरली, प्रमोद,और झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव विमल किशोर सिन्हा व जिला संरक्षक के.डी .सिंह सहित बड़ी संख्या में अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।