cesc recruitment kolkata 2017
नदी की बाढ़ मांझा क्षेत्र के एक चौथाई खरीफ की फसलों को तबाह कर गई। सैकड़ों किसानों की उपज और लागत पानी में बह गई। करीब 40 किलोमीटर लंबे मांझा क्षेत्र के मांझा करमपुर बरासवा, मांझा अवसानपुर, मांझा महरीपुर, मांझा आसोपुर, मांझा कला, मांझा उलटहवा, मांझा चितौरा, मांझा केवाटला आदि दर्जनों गांवों में हजारों हेक्टेयर में किसान कृषि कार्य कर रहे हैं। कृषि और पशुपालन ही इनके आय का साधन है।