central railway recruitment 2016-17 secunderabad
अंबेडकरनगर : थाना क्षेत्र महरुआ से होकर गुजर रहा टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग डेथ जोन बना हुआ है। हाईवे स्थित बरामदपुर जरियारी, रघुनाथपुर तथा आदमपुर तिदौली और घनेपुर, खड़हरा मोड़ दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है। यहां घनेपुर के पास तीव्र मोड़ पर अक्सर हादसे होते हैं। छह माह के भीतर यहां दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी दुर्घटना बाहुल्य इलाका होने की पहचान को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है।