बहन भई क सेक्स वडय दखएं

जासं, हजारीबाग: अठारह जून से गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की शुरूआत होने जा रही है। इस सर्वे के तहत सहिया, एएनएम एवं सीएचओ लोगों के घर जाकर कोविड-19 तथा अन्य संबंधित बीमारी का विस्तृत ब्यौरा का संकलन करेंगे। इसके तहत घर-घर जाकर गैर संचारी रोग, विशेष कर कोरोना, इनफ्लुएंजा, खांसी, बुखार आदि का सर्वे किया जाएगा। साथ ही लोगों को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की पहल भी की जाएगी। यह अभियान 24 जून तक चलेगा। मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी। साथ ही बैठक कर ''गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह'' के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की गई।