berhampur cooperative bank recruitment

मनीष गोधा, जयपुर। Coronavirus. कोरोना वायरस का संक्रमण अब ऐसी कहानियां भी सामने ला रहा है, जो एक तरफ दिल की रुला देती हैं तो दूसरी तरफ उन कहानियों के नायकों के प्रति मन श्रद्धा से भर जाता है। ऐसे की एक कोरोना योद्धा है राममूर्ति मीना। वे जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज है। गांव में 30 मार्च को मां का देहांत हो गया, लेकिन राममूर्ति ने मरीजों के प्रति अपने कर्तव्य  को पूरा किया और वीडियो काॅल से मां के अंतिम दर्शन किए। उनसे बात हुई तो बोले यह समय ऐसा है, जब काम पहले है और फिर मुझे अपने बारे में ही नहीं, उन सबके बारे में भी सोचना था, जो गांव में मुझे मिलते। मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाने का दुख अपनी जगह है, लेकिन काम और समाज के प्रति जिम्मेदारी इस दुख से ज्यादा बड़ी है।