ब ड क स थ ज घ कसरत
बेलौली : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमडांड़ पर रविवार को लगे मुख्यममंत्री स्वास्थ्य मेला में कुल 69 मरीज देखे गए, जिसमें 25 पुरुष एवं 44 महिलाओं का इलाज किया गया। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का चेकअप कर आवश्यक परामर्श दिए गए। इस दौरान डा.नौशाद, डा. अनीता सिंह, डा. अमित कुमार, फार्मासिस्ट रेखा श्रीवास्तव, विजय बहादुर पटेल, दयानंद आदि मौजूद थे।