अश्वन कुमर

अंबेडकरनगर: नवसृजित थाना कटका क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाएं पुलिसिया इकबाल के लिए चुनौती हैं। संसाधन के अभाव में इस क्षेत्र में होने वाली वारदातों की रिपोर्ट दूसरे थाने में दर्ज की जा रही है। गत 20 अक्टूबर को कटका थाना जनपद में 19वें थाना के रूप में वजूद में आया। एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र के शिक्षक संजय सिंह के यहां एक लाख रुपये नकद समेत 30 लाख रुपये से ऊपर के जेवरात चोरी, किशोरी को गोली मारने, बालिका के साथ दुष्कर्म आदि की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं का मुकदमा आसपास के थानों में दर्ज है।