ap high court recruitment clerk 2019 telugu
टोंक में 12 लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आई सरकार ने 20 हजार 330 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखने के साथ ही घर-घर सर्वे का काम तेज कर दिया है । चिकित्सा विभाग की टीमों ने करीब 12 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की है । डब्ल्यूएचओ की टीम भी टोंक पहुंच गई है । इससे पहले भीलवाड़ा में तीन दिन तक इस टीम ने दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे । टोंक के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि यहां से 15 लोगों के मरकज में जाने की जानकारी मिली है,इनमें से 5 को ट्रेस कर लिया गया और 10 की तलाश की जा रही है ।