air asia airlines recruitment 2020
अजमेर, जेएनएन। कोरोना वायरस के खिलाफ विश्वस्तरीय जंग में रविवार, 22 मार्च का दिन भारतीय नागरिकों का रहा। शाम पांच बजे शंख, घंटी, और ताली व थाली की ऐसी गगन भेदी ध्वनि गूंजी कि पेड़ों की शाखों पर बैठे परिंदे सहसा पंख फड़फड़ा कर आसमान का चक्कर लगाने लगे। लगा कि कोरोना वायरस से युद्ध में उन्होंने भी मानवजाति को सहयोग दिया हो। अजमेर शहर में रविवार सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। सुबह से ही शहर की सड़कें सूनी नजर आई। पुलिस की गाड़ियां और ऑटो चालक माइक के जरिए शहरवासियों से घरों में बंद रहने की अपील करते नजर आए। अजमेर व्यापार संघ के आह्वान पर शहर की सभी प्रमुख दुकानें बंद रही। अजमेर में भीड़भाड़ से भरे रहने वाले बस स्टेंड पर भी सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान केवल वे लोग दिखे, जो आवश्यक सेवाओं में कार्यरत हैं।